सोनभद्र
हाट शाखा क्रय केंद्र वैनी नगवा का औचक निरीक्षण करने पहुचे एसडीएम के एस पाण्डेय
वैनी /सोनभद्र (राजन गुप्ता) नगवां ब्लाक के हाट शाखा क्रय केंद्र पर गुरुवार के दिन औचक निरीक्षण करने पहुचे एस डी एम सदर डा. के.एस.पाण्डे ने हाट शाखा पर रखे धान व किसानो के समस्या को सुना और किसानों के समस्या को देखते हुए हाट शाखा प्रभारी को रोजाना तीन सौ कुन्तल तौल कराने के लिए निर्देश दिए।पचास कुन्तल एक किसान का धान खरीद करने के बाद एक सप्ताह के बाद पुनह खरीदारी करने के लिए बात कही और जिस किसान का खतौनी पर जितना सत्यापित है उतना ही धान की खरीद होगी इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल व दर्जनो किसान मौजूद रहें।