गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी दुद्धी व प्रभारी निरीक्षक दुद्धी की बड़ी कार्यवाही
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश के में अनुपालन में क्षेत्राधिकारी दुद्धी व प्रभारी निरीक्षक दुद्धी के दिशा निर्देशन में थाना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 206/ 2020 धारा 3(1)गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त राजू उर्फ वकालत पुत्र मोहम्मद अली निवासी अमवार बाजार थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र स्थाई पता ग्राम सुंदरी थाना जनपद सोनभद्र उम्र करीब 34 वर्ष 2. अब्दुल्ल उर्फ अब्दुल्लाह पुत्र रमजान निवासी अमवार बाजार थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र स्थाई पता ग्राम सुंदरी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 34 वर्ष 3. यासीन खा पुत्र हमीर खा ग्राम नगवा थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 58 वर्ष अमवार बाजार, बस स्टैंड रामलीला मैदान से उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार चौकी प्रभारी अमवार का0 मनीष राय व का0 चंद्र प्रकाश आर्य द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा हैl