उज्वला कनेक्शन के नाम पर ठगी, न चूल्हा न सिलेंडर, कागज में कनेक्शन
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्ता) क्षेत्र के सिंदूर गाँव निवासी दर्जनों महिला उपभोक्ताओं के नाम पर उज्वला गैस कनेक्शन कागज में जारी कर वर्ष 2016 से आज तक दिव्या गैस एजेंसी के संचालक ने लाभार्थियों को न तो सिलेंडर दिया और ना ही चूल्हा दिया जिसके कारण आज भी लोगों के घरों में लकड़ी खरीद कर खाना पकाया जा रहा है। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित जिले के जिलाधिकारी एस राजलिंगम महोदय को पत्र भेज कर एजेंसी संचालक के विरुद्ध जाँच और करवाई की माँग की है। आरोप है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्वला योजना जब शुरू हुई तभी वर्ष 2016 में एजेंसी के कर्ताधर्ता गाँव मे आकर कई लोगों के घर से सारे कागजात और आधार कार्ड ले गए और यह बोले कि फ्री में कनेक्शन और गैस चूल्हा आप लोगों को दिया जाएगा। इस बीच महीनों निकल जाने पर एजेंसी के लोग फोन उठाना बन्द कर दिए। इतना ही नही चार साल से इस हप्ते उस महीने आने को कह कर दौड़ाया जाता रहा लेकिन आज तक न तो चूल्हा दिया और नहीं सिलेंडर दिया गया बल्कि गैस कनेक्शन के पेपर तक भी नही दिए गए। मामले से त्रस्त लोगों ने जब दूसरी एजेंसी से कनेक्शन लेने गए तो उनको बताया गया कि आप लोगों के नाम पर पहले से उज्वला का कनेक्शन जारी है इस लिए अब दूसरा कनेक्शन भी नही होगा यह सुन सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई और लोग अपना कनेक्शन नम्बर और सिलेंडर , चूल्हा के लिए चार साल से रात दिन दौड़ लगते तक हार कर पीएम और डीएम को पत्र लिख न्याय और करवाई की माँग की है। इस बाबत पिंकी, सुमित्रा, राजकुमारी, सुनैना , रजवंती , माया, श्यामप्यारी, सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि हम लोगों ने जन सुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत किया इसके अलावा जिला पूर्ति अधिकारी को भी पत्र भेजा था लेकिन एजेंसी संचालक से मिली भगत के कारण आज तक सारे प्रयास बेकार साबित हुए हैं। इस बाबत दिव्या भारत गैस एजेंसी म्योरपुर के प्रबंधक मणिशंकर मेहता से जब बात की गई तो उन्हों ने कहा कि हाँ गलती तो हुई है लेकिन उन लोगो को 12 दिसम्बर 2020 को अब चूल्हा, कनेक्शन, और सिलेंडर सहित पाइप सब दे दूंगा।