ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
विंढमगंज/सोनभद्र (राम आशीष यादव)
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बीते रविवार की देर शामं लगभग 8 बजे झारखंड की ओर से दुद्धी की ओर जा रही इंजन से एक युवक की टकराकर मौत हो गई स्थानीय झारखंड बॉर्डर से सट्टा गांव बीरबल सगमा थाना धुरकी झारखंड का निवासी युवक वीरेंद्र यादव उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र बिगन यादव की मौत के बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि देर शाम से ही उक्त लड़का कट कर अपना जांन देने पर अमादा था जिस पर इसके गांव व घर वाले पकड़ कर लेकर गए थे।परंतु देर शाम फिर से आकर रेलवे के इंजन से टकराकर अपनी जान दे दी स्टेशन परिसर में मौके पर मौजूद आरपीएफ शिवनाथ राम ने बताया कि इसके घर वालों तक स्थानीय लोगों की मदद से खबर करा दी गई है साथ ही साथ स्टेशन परिसर में होने के कारण जी आर पी रेणुकूट को भी खबर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंचे घरवाले व जीआरपी के मौजूदगी में शव को पंचनामा करने के पश्चात रेणूकुट जीआरपी ऑफिस ले जाने के पश्चात दुद्धी अंत्य परीक्षण के बाद शव परिजनों की मिलने की बात तय हुई। इस मौके पर सगमा ब्लॉक के जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव,सगमा ब्लॉक प्रमुख अजय गुप्ता,अनिल कुमार कुशवाहा,एडवोकेट रवि कुमार गुप्ता, अछैवरनाथ केसरी,नंदकिशोर गुप्ता,सेक्टर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजाराम चंद्रबंशी गुड्डू, केसरी,विवेक केसरी आदि ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।