सोनभद्र

अनियंत्रित टैम्पो पलटी कई सवार हुए गंभीर

दुद्धी।कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गांव में आज रविवार को करीब डेढ़ बजे सवारियों से भरी टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कई सवारी दबकर घायल हो गए ।टेम्पू पलटते ही चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग ने सहायता कर तत्काल मदद करते हुए 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।सूचना मिलते ही तत्काल 108 एम्बुलेंस और डायल 112 मौके पर पहुँचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भर्ती कराया।टेम्पू पलटने से घायलों में कशीदा प्रवीन उम्र 13 पुत्र शबीर,निशु 18 पुत्री मुनसी भुइया, मुंशी उम्र 45 पुत्र बंगाली,सुगवंती 60 पत्नी तेजमन यादव,सुगनिया उम्र 72 देवी पत्नी सीता बैगा सभी निवासी टेढ़ा शामिल हैं।जिसमें सुगवंती पत्नी तेजमन की स्थिति गम्भीर देखते हुए भर्ती कर लिया गया है जबकि अन्य लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद देर शाम छुट्टी दे दी गई।बताया जाता है कि टेढ़ा गांव से एक टेम्पू करीब एक बजे सवारियों को लेकर दुद्धी जा रहा था कि टेढ़ा गांव में ही सरकारी प्राथमिक विद्यालय के कुछ ही दूरी पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 5 सवारी घायल हो गए।बता दें कि दुद्धी में साप्ताहिक बाजार करने लोग गांव से दुद्धी आते – जाते हैं और इस समय शादियों की लग्न की बाजार करने जा रहे थे जिसमें कई लग्न वाले परिवार भी इसमें घायल हो गए । टेढ़ा गांव से करीब आधा दर्जन टेम्पू प्रतिदिन सवारियों को लेकर आती – जाती हैं।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App