भूतपूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह को पुण्य तिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हे एमएलसी स्नातक प्रत्याशी वाराणसी अरविन्द सिंह पटेल ने श्रद्धांजलि दिया। स्नातक प्रत्याशी वाराणसी अरविन्द सिंह पटेल ने कहा कि पिछड़ो के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने किसानों के लिए खाद और सिचाई के लिए विशेष योजनाये बनाइ। जब वो प्रधानमंत्री नही भी रहे तो भी किसानों के लिए लड़ाई लड़ते रहे और किसान मंच के माध्यम से दादरी संघर्ष बहुत व्यापक रहा। वीपी सिंह ने देश के सबसे बड़े आबादी समूह ओबीसी को सामाजिक क्षेत्र मे विशेष अवसर दिया।
इस अवसर पे डा आर एस पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सेना ,सुरेश पटेल प्रदेश सचिव सरदार सेना, राजेश प्रधान ,बाल किशन पटेल प्रधान ,अनिल सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष,अनिल पटेल प्रधान, आशीष मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद थे।