सोनभद्र
एमएलसी चुनाव में स्नातक व शिक्षक मतदाता मतदान का करे सही उपयोग- सुरेन्द्र अग्रहरि
(दुद्धी)सोनभद्र- विधानपरिषदवाराणसी खण्ड स्नातक व शिक्षक चुनाव के लिए 1 दिसम्बर को होने वाले चुनाव हेतु दुद्धी मण्डल के दीघुल गाँव में डीसीएफ चेयरमैन ने सम्पर्क किया। उन्होंने मतदाताओं को जानकारी दिया कि 01 दिसम्बर को दुद्धी ब्लॉक पर 8 बजे से मतदान होना है।आप सभी लोग अपना आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या पैन कार्ड, डीएल , पासबुक के माध्यम से मतदान कर सकते है। आप मतदाता है इसलिए आपका कर्तब्य है कि आप अपना मत स्नातक एमएलसी के लिए केदारनाथ सिंह व शिक्षक एमएलसी के लिए चेतनारायण सिंह के नाम के आगे 1 लिखकर प्रथम वरीयता का मत दे। इस अवसर पर अशोक यादव, राहुल केशरी, चन्दन केशरी, आशीष केशरी, संगम गुप्ता उपस्थित रहे।।