जैव उर्वरक का उपयोग बढ़ाए- एस. के .सिंह
(दुद्धी)सोनभद्र-सहकारिता की सबसे बड़ी संस्था दुद्धी सहकारी फेडरेशन लिमिटेड दुद्धी(डीसीएफ दुद्धी) के गेस्ट हाउस में इफको द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन डीसीएफ के सभापति सुरेन्द्र अग्रहरि की अध्यक्षता में हुई जिसमें किसानों की आय दुगुनी करने ,खेती लागत घटाने ,जमीन बचाने के बारे मे किसानों को जानकारी दी गई ।इफको सोनभद्र के मुख्य प्रबंधक एस. के .सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी किसानों की आय दुगुनी करने की बात करते हैं, उसके पीछे मन्शा यह है कि किसान अपने खेती में होने वाले लागत को आधा करने का प्रयास करें। वर्तमान समय में लोग जैव उर्वरक का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करे तो यह जमीन के लिए अच्छा रहेगा और कम लागत में ही उतनी पैदावार होगी जितनी आप करते हैं । विशेष रूप से जैव उर्वरक, नैनो उर्वरक, बायोडीक पोजर के बारे मे जानकारी दी गई।इस अवसर पर 47 किसानों को जैव उर्वरक का वितरण भी किया गया ,जिससे किसान गदगद हो उठे। किसान गोष्ठी में विंध्याचल राही, अयोध्या यादव (डीसीएफ डायरेक्टर), संजय कुमार तिवारी , सुरेश यादव, पंकज कुमार, नारायण , अम्बिका प्रसाद, अंगद प्रसाद, हीरालाल, धर्मराज सिंह,लालमोहन, अमरेश चन्द, उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन इफको के एम सी प्रभारी आनन्द सिंह ने किया।।