बाउली में डूबने से वृद्ध की मौत
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी)थाना क्षेत्र म्योरपुर के कुदरी गांव में घर से शौच के लिए निकले वृद्ध की बाउली में डूबने से मौत हो गई।सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदरी टोला पिपरहवा निवासी हरिचरण पुत्र स्व० दशई गुरुवार की शाम करीब चार बजे घर से शौच के लिए निकला लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास की जगहों पर उक्त वृद्ध की खोज की लेकिन उक्त वृद्ध का पता न चल सका।अगली सुबह ग्रामीणों ने घर के पास स्थित बाउली में उक्त वृद्ध का उतराया शव देखा तो शोर मचाया।मृतक के दामाद द्वारा थाना में दिए तहरीर में बताया कि शौच के दौरान पैर फिसलने से बाउली में डूबने से मेरे ससुर की मौत हो गई है।वहीं वृद्ध की मौत से परिजनों में मातम छा गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।