सोनभद्र
कोयला चोरी मे फरार चल रहे आरोपी को मिथिलेश मिश्रा ने किया गिरफ्तार
शक्तिनगर/सोनभद्र कोयला चोरी मे फरार चल रहे आरोपी को मिथिलेश मिश्रा ने किया गिरफ्तार। आपको बताते चले कि बीते दिनो एनसीएल खड़िया परियोजना के बैरियर से पकड़े गये 2 ट्रेलर कोयला को शक्तिनगर पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने उक्त कोयला चोरी मे संलिप्त आरोपियो को जेल भेजा था। एक आरोपी रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी नेतराम मनहर पुत्र मुकुंद राम फरार चल रहा था। बजरिये मुखबिर के द्वारा मिथिलेश मिश्रा को पता चला कि कोयला चोरी मे फरार आरोपी नेतराम तेलगवा के पास आने वाला है। अगर अभी दबिश दिया जाये तो और भी पकड़ा जा सकता है। आनन फानन मे उक्त जगह दबिश देकर आरोपी ने नेतराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।