स्नातक विधान परिषद वाराणसी एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने किया बैठक
दुद्धी। आज दिनांक 26/ 11/ 2020 दिन बृहस्पतिवार को म्योरपुर ब्लाक के बलियारी ग्राम सभा में रेणुकूट मतदान बुत केंद्र के अंतर्गत आने वाली 7 सेक्टर की बैठक उत्तर प्रदेश स्नातक विधान परिषद वाराणसी एवं शिक्षक निर्वाचन जिसका मतदान 1 दिसंबर 2020 को होना है को ध्यान में रखते हुए की गई l इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सपा प्रेम चंद यादव ने की तथा इस बैठक का संचालन जुबेर आलम विधानसभा अध्यक्ष सपा ने किया और बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री माननीय विजय सिंह गौड़ तथा विशिष्ट अतिथि एमएलसी प्रतिनिधि कलंदर तिवारी रहेl
इस बैठक में पूर्व मंत्री श्री विजय सिंह गौड़ जी ने कहा कि 1 दिसंबर को मतदान होना है समय बहुत कम है इसलिए सभी पदाधिकारी जोर से लग कर दोनों प्रत्याशियों को जिताने का काम करें जिससे हमारे क्षेत्र में विकास हो सके l इस मौके पर बबई सिंह मरकाम, अनवर अली ,बुद्धि नारायण यादव, खुद्दुस प्रधान ,राम जीत घरीकार, रामखेलावन यादव ,सोहन सिंह गौड़, राजेंद्र ,राजपाल खरवार ,श्री राम गुप्ता, रामकिशुन गोंड प्रधान , उमेश सिंह, राज नारायण खरवार, राजेश यादव वासुदेव और साथ ही साथ मीरपुर ब्लॉक के तमाम नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित रहेl