सोनभद्र
डी ए वी रिहंद में संविधान दिवस पर विद्यार्थियों ने ली संविधान के प्रति सम्मान की शपथ
बीजपुर/सोनभद्र ( विनोद गुप्त )डी ए वी पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को संविधान के प्रति आस्था,निष्ठा और सम्मान
की कसम दिलाई गई। मीडिया प्रभारी डॉ.दिनेश दिनकर ने बताया कि कोविड -19 से बचाव के दिशा – निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों ने लोकतंत्र की गरिमा और संविधान के गौरवशाली मूल्यों का स्मरण करते हुए राष्ट्र के विकास में अपना कर्तव्य निभाने की शपथ ली। प्राचार्य राजकुमार ने अपने प्रेरक संबोधन में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के संविधान की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों और शिक्षकों से संविधान निर्माताओं के सपनों को साकार करने की अपील की। इस अवसर पर एम के पांडेय,प्रभा सिंह, अनंत मोहन, बी आर शर्मा आदि उपस्थित रहे।