सोनभद्र

पत्रकार विक्रम सिंह सोढ़ी को ओबी कंपनी के मैनेजर ने दी जान से मारने की धमकी पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

अनपरा/सोनभद्र पत्रकार विक्रम सिंह सोढ़ी को ओबी कंपनी के मैनेजर ने दी जान से मारने की धमकी पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। औड़ी निवासी पत्रकार विक्रम सिंह सोढ़ी ने बताया कि शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना चौकी अंतर्गत बीना एनसीएल मे कार्यरत आउट सोर्सिंग कम्पनी बीजीआर के मैनेजर कार्तिक सिंह ने अचानक रात्रि तकरीबन 1 से 2 बजे फोन कर खुद को आतंकवादी, नक्सलियो से सम्बन्ध बताते और खुद को माफिया का हवाला देते हुये मुझसे गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद सुबह ही मामले की जानकारी मिलने के बाद पत्रकार एवं भाजपा कार्यकर्ताओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुये अनपरा थाना के एसएसआइ सर्वानंद यादव को लिखित रूप से मामले से अवगत कराया। पिपरी क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्रा ने मामले को गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये कारवाइ का आश्वासन दिया। इसके बाद अनपरा पुलिस ने आइपीसी की धारा 507,504 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। इस अवसर पे दीपक सिंह पत्रकार,गोविंद मिश्रा पत्रकार,नौशाद अंसारी पत्रकार,जे पी सिंह पत्रकार,वली अहमद सिद्दीकी पत्रकार, अशोक गोयल पत्रकार,गजेंद्र गुप्ता पत्रकार,रोशन शर्मा पत्रकार भाजपा कार्यकर्ता, सरजू वैश्य,वी के सिंह,कुंदन सिंह,प्रमोद शुक्ला,अभय सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App