स्नातक विधान परिषद के चुनाव को लेकर सपा ने किया बैठक
दुद्धी,सोनभद्र। दुद्धी के गोंडवाना भवन पर समय 12:00 दिन में दुद्धी ब्लॉक सेक्टरों के आधार पर उत्तर प्रदेश स्नातक विधान परिषद वाराणसी एवं शिक्षक निर्वाचन जिसका मतदान 1 दिसंबर 2020 को होना है को ध्यान में रखते हुए बैठक की गई l इस बैठक की अध्यक्षता जुबेर आलम विधान सभा अध्यक्ष दुद्धी ने किया l
इस बैठक में उपस्थित माननीय पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ सेक्टर पदाधिकारियों को तथा ब्लॉक के नेता गणों को जागरूक करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के द्वारा चयनित आशुतोष सिन्हा प्रत्याशी स्नातक एम.एल.सी तथा लाल बिहारी यादव प्रत्याशी शिक्षक एम.एल.सी के बारे में बताते हुए बोले किए कर्मठ ,जुझारू व ईमानदार प्रत्याशी हैं जो सदैव आपके बीच में दिखते रहेंगे तथा वोटरों को समझा कर वोट मांगने की विनती करने को कहा l इस बैठक में मुख्य तौर पर उपस्थित हरिहर यादव महासचिव विधानसभा दुद्धी ,हरिशंकर यादव ,रमेश कुमार कुशवाहा ,सूर्यमणि यादव, रमाशंकर गौड़ ,संतोष मौर्य ,कलामुद्दीन सिद्दीकी, बुंदेली चौबे, अवध नारायण यादव ,सकरार अहमद ,दीपक जौहरी, आशीष गुप्ता ,आशीष जयसवाल, गौस मोहम्मद ,प्रेम सागर पांडे ,गौरव कुमार ,नरेंद्र सिंह गौड़ ,नरेश साथ साथ ही दुद्धी ब्लाक के तमाम नेताओं गढ़वा कार्यकर्ता उपस्थित रहेl