सोनभद्र

गोदाम के बाहर खड़ी पिकअप से तिल्ली हुआ चोरी,चोरों के हौसले बुलंद

पिकअप से चोरों ने 2 बोरा तिल्ली का किया गायब

दुद्धी सोनभद्र। नगर पंचायत दुद्धी में चोरों के हौसले बुलंद हैं। कुछ ना कुछ घटनाएं सुनने को मिल रही है। बीते भोर में अज्ञात चोरों ने वार्ड नंबर एक स्वीपर बस्ती में एक व्यापारी के अनाज व तिलहन से लदी हुई पिक अप पर हाथ साफ कर दिया।बताया जा रहा है कि पिकअप पर पूरा भरा था जिसमें चोरों ने पिकअप पर रस्सी त्रिपाल हटाकर बाएं साइड की ओर से तिल्ली के भरे हुए 2 बोरों को गायब कर दिया चोरों के द्वारा इस प्रकार की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से व्यापारियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है बता दें कि इस क्षेत्र में खाद्यान्नों व तिलहनों का खरीद बिक्री काफी अच्छे स्तर पर किया जाता है छोटे-छोटे काश्तकार किसान अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसे बड़े व्यापारियों के यहां लाकर के बेचते हैं। बड़े व्यापारी उन वस्तुओं को इकट्ठा करके नियमानुसार उसे अन्यत्र भेजते हैं यह घटना दिनांक 21 नवंबर दिन शनिवार के भोर की है। पिकअप ड्राइवर ने बताया कि कल छठ का कार्यक्रम था। रात्रि में पिकअप पर सामान लोड कर उसे गोदाम के सामने खड़ा कर पूरी तरह अच्छे ढंग से त्रिपाल इत्यादि लगा कर पिकअप खड़ी कर चले गए थे। सुबह जब आए तो देखा गाड़ी का त्रिपाल खुला हुआ है रस्सी खुली हुई है मिलान करने पर पाया गया कि पिकअप पर आगे से बाएं साइड में दो बोरी तिल्ली का चोरी हुआ है। तिल्ली के कुछ दाने पिकअप के नीचे भी दिखाई पड़ रहे हैं चोरों के इस कदर चोरी के अंजाम से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक की मौत दुसरा घायल
Download App