सोनभद्र
ग्राम समूह पेयजल पाइप लाइन योजना का उद्घाटन एलईडी प्रोजेक्ट द्वारा रविवार को प्रधान मंत्री करेगें
बीजपुर(विनोद गुप्त ) ग्राम समूह पेयजल पाइप लाइन योजना के तहत ग्राम पंचायत खम्हरिया में प्राथमिक विद्यालय कुलरीहवा में रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी द्वारा एल ई डी पोजेक्टर द्वारा वीडियो लाइव उद्धघाटन किया जाएगा। ग्राम समूह पेयजल पाइप लाइन योजना में दुद्धि एस. डी. एम रमेश कुमार ने स्थलीय मौके का निरीक्षण किया गया और बताया कि जोर सोर के तैयारी की जा रही है।इस मौके पर जिले के सी.डी. ओ अमित पाल शर्मा, बी.डी. ओ म्योरपुर प्रदीप पांडेय,ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार दुबे,रोजगार सेवक हृदयनारायण सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शंकर दयाल विश्वकर्मा सहित समस्त ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे।