सोनभद्र
खादी ग्रामोद्योग भवन में भारी डिस्काउंट, बिक्री पर कोई असर नही
दुद्धी,सोनभद्र। स्थानीय कस्बे में संचालित हो रहे खादी के कपड़ो में इन दिनों खादी ग्रामोद्योग द्वारा विशेष छूट के साथ बेचा जा रहा है। पर बिक्रि पर बृद्धि का कोई असर दिखाई नही दे रहा है। जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जोरों से प्रचार प्रसार किया गया। खादी के पकड़ो में क्वालिटी बढ़ाया गया। जिसका असर कुछ नए नव युवको में दिखाई दिया पर कुछ ही दिनों के लिए, खादी ग्रामोद्योग भवन दुद्धी के दुकानदार सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बिक्री में किसी तरह का कोई बृद्धि नही हुई है। खादी के लगातार पहनने वाले लोग ही इसके ग्राहक हैं जो हमेशा उपयोग करते रहते हैं। इस समय 30% की छूट के साथ कम्बल, शाल के साथ समस्त कपड़ो पर छूट चल रहा है।