(नौशाद अन्सारी) सिद्धार्थनगर जिले मे तैनात महावीर यादव बने इंस्पेक्टर। शासन के द्वारा 336 सब इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर बनाया गया। उसी क्रम में आज सिद्धार्थनगर जिले मे न्यायालय सुरक्षा प्रभारी के पद पर तैनात सब इंस्पेक्टर महावीर यादव इंस्पेक्टर बनाये गये। आज सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने महावीर यादव को इंस्पेक्टर के पद पे प्रोन्नत होने के बाद स्टार लगाकर उन्हे इंस्पेक्टर पद का का कार्यभार ग्रहण कराया।
महावीर यादव मूलतः गोरखपुर के के रहने वाले है। इनकी पुलिस विभाग मे जाइनिंग 2010 मे हुइ थी। महावीर यादव प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर व सोनभद्र मे अपनी सेवा दे चुके है। महावीर यादव सोनभद्र जिले के पिपरी, अमवार, चननी, महुली, शक्तिनगर,शाहगंज थानाध्यक्ष व एसएसआइ पन्नूगंज मे रह चुके है।
वही इंस्पेक्टर बनने के बाद महावीर यादव ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता को देते हुए कहा के आज मै जो भी हू उन्ही की दुआओ की वजह से हू उन्होने कहा के
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।