प्रदेशसोनभद्र

सिद्धार्थनगर जिले मे तैनात महावीर यादव बने इंस्पेक्टर

(नौशाद अन्सारी) सिद्धार्थनगर जिले मे तैनात महावीर यादव बने इंस्पेक्टर। शासन के द्वारा 336 सब इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर बनाया गया। उसी क्रम में आज सिद्धार्थनगर जिले मे न्यायालय सुरक्षा प्रभारी के पद पर तैनात सब इंस्पेक्टर महावीर यादव इंस्पेक्टर बनाये गये। आज सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने महावीर यादव को इंस्पेक्टर के पद पे प्रोन्नत होने के बाद स्टार लगाकर उन्हे इंस्पेक्टर पद का का कार्यभार ग्रहण कराया।

महावीर यादव मूलतः गोरखपुर के के रहने वाले है। इनकी पुलिस विभाग मे जाइनिंग 2010 मे हुइ थी। महावीर यादव प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर व सोनभद्र मे अपनी सेवा दे चुके है। महावीर यादव सोनभद्र जिले के पिपरी, अमवार, चननी, महुली, शक्तिनगर,शाहगंज थानाध्यक्ष व एसएसआइ पन्नूगंज मे रह चुके है।

वही इंस्पेक्टर बनने के बाद महावीर यादव ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता को देते हुए कहा के आज मै जो भी हू उन्ही की दुआओ की वजह से हू उन्होने कहा के
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत पूर्व गृहमंत्री ने लिया कनहर सिंचाई परियोजना का जायजा बीईओ ने समर कैंप में बच्चों का किया उत्साहवर्धन म्योरपुर पुलिस ने करहिया किरबिल के जंगलों में की काम्बिंग रेणुकूट त्रिपाठी मोबाइल दुकान से चोरी का चंद्रभान सिंह ने खुलासा कर 33 हजार के साथ आरोपी को किया गिर... कैबिनेट मंत्री/पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सूर्यप्रताप शाही का आगमन कल दिल्ली में हुए जघन्य हत्या के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर एवीबीपी ने दहन किया पुतलादिल्ली ... मांची पुलिस द्वारा सड़क मार्ग से बिहार राज्य में वध हेतु ले जा रहे 4 गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया ग... आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन
Download App