सोनभद्र
प्राचीन शिवाजी तालाब के साथ अन्य छठ घाट की सफाई जोरो पर
दुद्धी,सोनभद्र। स्थानीय कस्बे के प्राचीन शिवाजी तालाब दुद्धी व क्षेत्र के धनौरा, खजूरी, दिघुल, बिडर, रजखड़, दुमहान, महुअरिया गांव सहित अन्य गांव में गुरुवार की सुबह सात बजे से ही आगामी छठ पूजा पर्व को लेकर तेज गति से हो रही साफ सफाई। युवा कार्यकर्ताओं ने साफ सफ़ाई में काफी उत्साह देखने मिला हाथ ही हाथ सभी लोग मिलकर के छठ घाट की साफ सफाई करने में लगे हुए हैं। इस बार छठ पर्व को लेकर सरकार द्वारा कोविड 19 के दिशा निर्देश को मद्देनजर को देखते हुये समस्त छठ पूजा पर्व में अपनी पद की जिम्मेदारी को देखते हुए अपने कार्य का निर्वहन करेंगे।