सोनभद्र
सुप दौरा की बिक्री बढ़ी, कोरोना ने बढ़ाई कीमत
दुद्धी,सोनभद्र। स्थानीय क्षेत्र में हो रहे महाछठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं ने सभी समान की खरीदारी करने शुरू कर दिया है। दुकानदार द्वारा बताया जाता है कि सुप, दौरा, छज्जा, डोलची, झापी, बेना गाँव से ही बांस के पेड़ ख़रीद कर बनाते हैं, इसी कमाई से अपने घर परिवार को चलाते हैं, घर के दो लोग मिलकर दिनभर यही बांस के बर्तन बनाकर घर के खर्च को चलाते हैं। अभी सुप दौरा की कीमत 150 रूपये हो गए हैं।