सोनभद्र
सीएचसी के दो स्टाफ मिले कोरोना पाजिटिव, मचा हड़कंप
म्योरपुर/सोनेभद्र (विकास अग्रहरी) म्योरपुर ब्लाक के स्थानीय कस्बा स्थित सी एच सी में मंगलवार को लैब टेक्निशियन और स्टाफ नर्स की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव निकलने से अस्पताल मे अफरा तफरी मच गया। मरीजो को जब मामले की जानकारी हुइ तो वे अस्पताल से निकल लिए जो लोग दवा पर्ची लिये लाइन मे खड़े थे वे भी वहा से निकल लिये। अधीक्षक डा शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि दोनो स्टाफ को फिलहाल होम कोरांटाइन मे रखा गया है।अस्पताल को सेनेटाइज किया जा रहा है।