सड़क दुर्घटना मे वरिष्ठ पत्रकार जलालुद्दीन सहित 2 घायल, जिला अस्पताल रेफर
बभनी/सोनभद्र (सारिफ खान) सड़क दुर्घटना मे वरिष्ठ पत्रकार जलालुद्दीन सहित 2 घायल,जिला अस्पताल रेफर। बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा मोड़ के समीप सेंट्रो कार व जेन कार में हुई भिड़ंत में मान्यता प्राप्त पत्रकार शेख जलालुद्दीन पुत्र अलीख शेख उम्र 58 वर्ष निवासी रेणुकूट व दिलीप पाठक पुत्र योगेंद्र पाठक उम्र 45 व आनन्द कुमार मिश्र पुत्र लक्ष्मीकांत मिश्रा उम्र 48 निवासी अनपरा गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को 108 एम्बुलेंस से म्योरपुर सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल पत्रकार शेख जलालुद्दीन व दिलीप पाठक को डा राजन सिंह द्वारा जिला अस्पताल हेतु रेफर कर दिया गया। बताया गया कि गंभीर रूप से घायल पत्रकार शेख जलालुद्दीन अपनी जेन कार पर सवार होकर रेणुकूट से बभनी जा रहे थे कि अम्बिकापुर से अनपरा जा रहे सेंट्रो कार से टक्कर हो गयी।