रमेश यादव बने एमडीआरटी अभिकर्ता
रेणुकूट/सोनभद्र (जी के मदान) भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा में 2 अभिकर्ताओं के एमडीआरटी क्वालीफाई करने पर उनको सम्मानित किया गया। शाखा के वरिष्ठ विकास अधिकारी डॉ शशांक त्रिवेदी के संगठन से जुड़े दो अभिकर्ता अखिलेश पाल और रमेश यादव के एमडीआरटी क्वालीफाई करने पर उनका एसबीए कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान विकास अधिकारी डॉ शशांक त्रिवेदी ने कहा कि कोरोना काल में भी अभिकर्ताओं की ही बदौलत निगम के व्यवसाय में लगातार वृद्धि हुई है। अभिकर्ताओं की मेहनत से ही आज बीमा ग्राहकों के हितों की सुरक्षा हो रही है। उन्होंने यहां मौजूद अन्य अभिकर्ताओं से कहा कि वह भी इस मुकाम को हासिल कर सकते हैं बस उन्हें थोड़ा मेहनत करने की जरूरत है इसके बाद तो हर चीज में बदलाव दिखने लगेगा। शाखा प्रबंधक राजू राय ने दोनों अभिकर्ताओं की मेहनत पर उन्हें बधाई देते हुए शाखा के दूसरे अभिकर्ताओं को इनसे सीख लेने की बात कही, उन्होंने कहा कि हर अभिकर्ता एमडीआरटी क्वालीफाई कर सकता है बस इसके लिए थोड़ा लगन की जरूरत होती है। इस दौरान लगातार छठी बार एमडीआरटी क्वालीफाई करने पर अखिलेश पाल को व पहली बार एमडीआरटी बनने पर रमेश यादव को सम्मानित किया गया। इस मौके पर लड्डू राम अग्रहरी, मस्तराम मिश्रा,अमिताभ मिश्र, आनंद यादव, प्रतोष, नितेश, लालव्रत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।