सोनभद्र
महुअरिया विद्यालय में स्वेटर वितरण समारोह का आयोजन, स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिले
दुद्धी,सोनभद्र। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र दुद्धी क्षेत्र के महुअरिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में आज गुरुवार को बच्चों में स्वेटर वितरण किया गया। स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान समस्त बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। बताया गया कि प्रदेश सरकार बच्चों के लिए स्कूलों में मिड डे मील, ड्रेस, पुस्तक, बैग, जूता, मोजा, स्वेटर, दूध, फल का वितरण करने के साथ अन्य कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने बच्चों से अनुशासन में रहकर पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत दी। श्री प्रकाश, नागेश दुबे, धीरज कुमार, राकेश, देवनारायण, रामगुलाम, संगीता देवी मौजूद रहे।