धरतीडाड के मोटकी मुकुट पहाड़ी हनुमान मंदिर पर इस वर्ष नहीं लगेगा मेला
दीपावली के अवसर पर प्रत्येक वर्ष तीन दिवसीय मेले का होता था आयोजन
बीजपुर (विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र अंतर्गत धरतीडाड़ मोटकी मुकुट पहाड़ी पर दीपावली के अवसर पर तीन दिवसीय अंतर प्रांतीय स्तर पर लगने वाले मेले में भक्तों का हर वर्ष जनसैलाब उमड़ता था। लेकिन इस वर्ष दीपावली के अवसर पर लगने वाले मेले का आयोजन निरस्त हो गया है। शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड -19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर मोटकी मुकुट पहाड़ी धरतीडाड़ में तीन दिवसीय मेले का आयोजन हर वर्ष होता था ।इस बाबत समिति के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह सहित थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव व समिति के अन्य लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया कि इस वर्ष मेले का आयोजन नहीं कराया जाएगा ।
इस सम्बंध में मोटकी मुकुट पहाड़ी हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड -19 के मद्देनजर मेले का आयोजन नहीं होगा प्रभारी निरीक्षक सहित मंदिर समिति के लोगों ने मौके मौका मुआयना कर जनहित में यह निर्णय लिया है। बैठक में उपनिरीक्षक एन एन सिंह सहित श्याम नारायण सिंह,आलोक सिंह,सुनील केशरी व अन्य लोग उपस्थित रहे।