रेणुकूट(सोनभद्र)
जी.के.मदान
इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंद लड़की की शादी के लिए मदद को बढ़ाया हाथ।ओर उसे जरूरत का सामान मुहैया करा कर पुनीत कार्य किया।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की पूर्व प्रेसिडेंट हनी सोमानी ,प्रेसिडेंट विनीता बंसल, वाइस प्रेसिडेंट गुरमीत कौर, एडिटर रश्मि जैन ,के साथ क्लब मेंबर्स प्रमिला पोद्दार, अंजू शर्मा ,उदिता बनर्जी, अर्चना राठौर , नैनिका अमीष्ट , संध्या सिंह, पवित्रा सिरोही उपस्थित रही। क्लब के सभी सदस्यों ने इस कार्य में अपना योगदान दिया। साथ ही सदस्यों ने शादी करने वाले युगल को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।