सोनभद्र
Breaking- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, सनसनी
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) अमवार चौकी क्षेत्र के कनहर सिचाई परियोजना के नीचे एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी हो गई।
मौके पर अमवार चौकी इंचार्ज पहुँच कर शव को लिया कब्जे मे लेकर पीएम हाउस के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि बीते 4 दिन रविवार से महिला रुक्मनिया देवी 45 पत्नी पृथ्वी लाल खरवार निवासी अमवार गायब थी। जो आज कनहर नदी में शव उतराया हुआ मिला है। महिला के मुँह से ब्लड भी आ रहा था।