सोनभद्र

3 डीजल चोरो को शक्तिनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

शक्तिनगर/सोनभद्र 3 डीजल चोरो को शक्तिनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। शक्तिनगर थाना मे पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 130/2020 आइपीसी की धारा 379 बनाम साजिद अली उर्फ टेनी आदि 3 नफर मे त्वरित विवेचनात्मक कारवाइ करते हुये बजरिये मुखबिर के द्वारा सूचना मिला कि उपरोक्त मुकदमे में वाछित अभियुक्तगण डीजल चोरी करने की फिराक मे दुद्धीचुआ जीएम आफिस के आगे एकत्रित है यदि जल्दी किया जाये तो पकडे जा सकते है। आनन-फानन में शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा के कुशल निर्देशन मे एसआइ रमेश राम बुद्धसेनी,एसआइ राम नारायण राय,हेड कांस्टेबल शोभनाथ,कांस्टेबल किशन कुमार,कांस्टेबल पंकज यादव की टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान से देकर 3 अभियुक्तो बच्चन भाई बक्स पुत्र गफ्फार खान निवासी जयन्त सरसबा बस्ती विन्ध्यनगर, साजिद अली उर्फ टेनी पुत्र फिरोज अली,सुधीर गिरि पुत्र उपेन्द्र गिरि निवासी अम्बेडकरनगर शक्तिनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से 40 लीटर चोरी का डीजल बरामद कर पूछताछ के क्रम में अभियुक्तो द्वारा अपना अपना जुर्म स्वीकार किया गया। अभियुक्तो को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुये चालान कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App