रेणुकूट/सोनभद्र (जी.के.मदान) प्रभागीय वन अधिकारी एम पी सिंह के पूर्व निर्देश के क्रम मे वी के पांडेय क्षेत्रीय वन अधिकारी पिपरी रेंज मे उनके द्वारा रूटीन पेट्रोलिंग करते हुए गाढा वन चौकी पर वाहनों की चेकिंग दौरान बिना से अनपरा चोरी का कटिंग का कोयला पकड़ा गया पकड़े गए वाहनों को रेंज कार्यालय लाते समय कोयला माफियायो द्वारा वाहनों को रोकने का भरपूर प्रयास किया गया जिसके फलस्वरूप क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री वी• के पांडेय दूरभास द्वारा क्षेत्रीय थाना पिपरी के प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद सिन्हा को सूचित किया गया जिसके उपरांत पुलिस बल के सहयोग से 5 वाहनो को रेंज कार्यालय में सीज कर दिया गया जिसमें एक ट्रक को पुलिस परिसर में ही सुपुर्दगी में दे दिया गया है।एवं एक ट्रक के मालिक के विरुद्ध नारायण अग्रवाल अम्बिकापुर पिपरी थाना में एफ आई आर दर्ज कराई गई ६ वाहनों के विरुद्ध भा• व• अधी • की धारा ४१/४२ ६९ एवं आई• पी• सी• की धारा ३७९/४११ कि धारा के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं एच २ केस दर्ज किया गया।