सन्दिग्ध परिस्थितियों में पेंड़ से लटकता मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव हत्या की आशंका
बभनी/सोनभद्र (सारिफ खान) डुभा गांव निवासी वशीष्ट पुत्र ददयी का शव घर के सामने स्थित वन विभाग के डाक बंगला मे स्थित पेड से शव लटकता मिला।27 अक्टूबर को रहस्यमय ढंग से मृतक घायल अवस्था मे जंगल मे मिला था।घरेलु विवाद मे पुलिस अधिक्षक सहित क्षेत्रीय विधायक को पत्र देकर कार्यवाही की माग भी कर चुका था।डुभा गाव निवासी श्याम राज पाल ने बताया कि उसके पिता का शव घर से सौ मीटर दुर डाक बग्ला परिसर मे रस्सी के सहारे पेड से लटकता मिला ।पुलिस ने तहरीर के आधार पर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक 27 अक्टूबर को डुभा नधिरा के जंगल मे संदिग्ध परिस्थितियों मे घायल मिला था। जिसके मुह से कीटनाशक पदार्थ की बू आ रही थी ।जिसे पुलिस ने म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जिसमे मृतक ने चार नामजद लोगो पर जान से मारकर फेकने का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस ने मामले की लीपापोती कर दिया था ।जिससे क्षुब्ध बशिष्ठ सदमे में था।मृतक के पुत्र श्याम राज पाल के मुताबिक आचानक शनिवार की रात लगभग दस बजे शव डाक बग्ले मे पेड से लटकता मिला। परिजन इस बात को लेकर चिंतित है कि समय रहते पुलिस मुकदमा पंजिकृत कर कार्यवाही की होती तो शायद इस तरह की घटना नही होती।प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।