सोनभद्र

बिजली के चपेट में आने से दो बकरियों की मौत, एक झूलसी लाखों का सामान जलकर खाक

बभनी/सोनभद्र (सारिफ खान) शनिवार की रात बभनी थाना के समीप बीआरसी के पीछे लगभग 10 बजे जीतलाल पुत्र मशरुप के घर में बिजली का करंट दौड़ जाने से घर में आग लग गई जिससे पूरा घर धू-धूकर जलने लगा घर में सो रहे जीतलाल के लड़के सोनू के कमरे में जब आग की लपटें आने लगीं तभी बकरियों की आवाज सुनकर उठा और शोर-गुल कर लोगों को जगाया तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था और दो बकरियां जलकर मर चुकी थीं और एक बुरी तरह से झूलस गई थी घर में रखे लाखों का सामान भी जलकर खाक हो चुका था।

जीतलाल ने बताया कि वह अपने बड़े लड़के के व अपनी लड़की को लेकर पीछे कमरे में सो रहे थे तभी आग की स्थिति देखते ही बेवाक रह गया और हल्ला-गुल्ला करने लगा तबतक आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए सूचना पाते ही अपने मय हमराहीयों के साथ मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक संजय पाल ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर बुझाने लगे काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण किया जा सका। मामले की सूचना लोगों ने क्षेत्रीय लेखपाल को दिया परंतु वे बाहर होने के कारण तत्काल नहीं आ सके और उन्होंने मामले की जांच कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App