अनपरा/सोनभद्र रेनुसागर चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद ने मय हमराही अनपरा बाजार मे किया फुट मार्च। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश मे के मुहम्मद अरशद ने मय हमराही अनपरा बाजार मे फुट मार्च किया। इस दरम्यान मुहम्मद अरशद ने कइ जगह रुक कर लोगो से बातचीत किया। उन्होने तमाम व्यापारीगणो को अपने अपने दुकानो मे सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह भी दी।
उन्होने व्यापारियो को सुरक्षा देने वादा देते हुये कहा के पुलिस आपके लिए हमेशा खड़ी है। मुहम्मद अरशद ने दुकानदारो को आगाह करते हुये आगामी त्यौहार को देखते हुये त्यौहार तक रोड पर अतिक्रमण कर दुकान ना लगाने का सुझाव दिया। उन्होने व्यापारियो से कहा के किसी भी अप्रिय घटना होने पे आप डायरेक्ट मुझे इत्तला कर सकते है। वही फुट मार्च होने से व्यापारियो ने कहा के इस फुट मार्च से वह खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे है।