सोनभद्र

बिजली चोरी रोकने व बकाया बिल भुगतान को लेकर पीसीएल विभाग के साथ विजलेंस टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

ओबरा(नीरज भाटिया)–पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के निजीकरण का फैसला टलने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर शुक्रवार को ओबरा मेन बाजार सहित चूड़ी गली,सिनेमा रोड, चोपन रोड आदि स्थानों पर एसडीओ ओबरा पीसीएल विवेक कुमार के नेतृत्व में मिर्जापुर,वाराणसी से आई विजलेंस टीम के साथ बिजली चोरी रोकने व बकाया बिल जमा कराने के लिए शासन व विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया।एसडीओ विवेक कुमार ने बताया कि बिजली चोरी रोकने व बकाया बिल का भुगतान कराए जाने का शासन व विभाग के आलाधिकारियों द्वारा सख्त निर्देश है।टीम द्वारा बिजली बकायेदारों के घर पहुचकर बिजली बिल जमा कराए जाने व अभियान के दौरान बिल जमा नही करने वालो के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराया जाएगा।

छापेमारी को लेकर विशेष टीम का किया गया गठन

बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विधुत विभाग ने जिले भर में छापेमारी अभियान को तेज कर दिया है।साथ ही बकाया राजस्व वसूली को लेकर भी अभियान चलाकर वसूली कार्य किया जा रहा है।एसडीओ पीसीएल ओबरा विवेक कुमार ने बताया कि राजस्व वसूली में तेजी लाने व विधुत चोरी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के लिए टीम का गठन किया गया है।जो टीम द्वारा क्षेत्र में जाकर बिजली चोरी करने वाले लोगो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।इस दौरान वाराणसी से आई विजलेंस टीम में इंस्पेक्टर अंजय कुमार सिंह,जेई ओबरा पीसीएल अरविंद कुमार मौर्या, ईश्वरचंद,अशरफ भाई, जेई राजेन्द्र प्रसाद,अवधेश आदि पीसीएल कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App