सोनभद्र
सोनभद्र के 2 पुलिसकर्मियो को अनिवार्य सेवानिवृति दी गयी
सोनभद्र सोनभद्र के 2 पुलिसकर्मियो को अनिवार्य सेवानिवृति दी गयी।शासन के निर्देशानुसार 50 वर्ष आयु पूरा कर चुके कर्मचारियो की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा समीक्षा की गयी जिसके बाद 2 पुलिसकर्मियो को अनिवार्य सेवानिवृति दी गयी।एसआइ लेखा मोहनलाल पटेल जो मे पुलिस कार्यालय के आंकित शाखा मे तैनात है। इनके विरुद्ध हमीरपुर मे आइपीसी की धारा 409 मे मुकदमा दर्ज होने व 4 परिनिन्दा होने के कारण अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गयी है। कांस्टेबल नरेन्द्र प्रताप सिंह जो वर्तमान डाला चौकी मे तैनात है। इनके विरिद्ध जीआरपी कानपुर मे आइपीसी की धारा 392 मे मुकदमा दर्ज होने व 2006 मे 1 वर्ष की वेतन वृद्धि रोके जाने तथा 5 परिनिन्दा प्रविष्टि होने के कारण अनिवार्य सेवानिवृति दिया गया है।