एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने घोरावल कोतवाली का दौरा कर बृजेश सिंह को कोविड 19,क्राइम कंट्रोल से सम्बंधित दिया दिशा निर्देश
घोरावल/सोनभद्र (अनुराग कुमार) एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने घोरावल कोतवाली का दौरा कर बृजेश सिंह को कोविड 19,क्राइम कंट्रोल से सम्बंधित दिया दिशा निर्देश। एडिशनल एसपी ओपी सिंह का जिले का दौरा जारी है। जिले मे सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। आज एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने घोरावल कोतवाली का दौरा किया। ओपी सिंह ने करोना संक्रमण को देखते हुये घोरावल एसएचओ बृजेश सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने जिले के टाप टेन अपराधी, गैंगस्टर से संबंधित आवश्यक जानकारी देते हुये क्राइम कंट्रोल पर विशेष जोर देने को कहा।
उन्होने वाहनो का सघन चेकिंग करने के साथ बिना मास्क के लोगो का चालान करने को कहा।साथ ही उन्होने पुलिसकर्मियो से को कहा के आप लोगो की जिम्मेदारी है के लोगो को जागरूक करते हुये मास्क लगाने के लिये कहा। साथ ही उन्होने बैरक का निरिक्षण कर साफ सफाइ पे विशेष जोर देते हुये कहा आप लोग हमेशा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये इसके आलावा ड्यूटी के दौरान सेनेटाइजर का प्रयोग करे।