बीजपुर ( विनोद गुप्त )थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर रेणुकूट मार्ग पर जरहा के पास बाइक से गिरकर सागर कुमार पुत्र प्रयाग लाल उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी अम्माडाड गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 नंबर पुलिस ने स्थानी लोगों के सहयोग से परियोजना के धन्वंतरी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ प्रथम उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु अत्यंत्र के लिए रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
Ram Ashish Yadav
राम आशीष यादव सोनभद्र के विंडमगज निवासी है।कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।