युवती की हत्या के आरोपी को कोन एसएचओ अरविंद यादव,स्वाट प्रभारी प्रदीप सिंह और एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार
कोन/सोनभद्र (आनन्द जायसवाल) युवती की हत्या के आरोपी को कोन एसएचओ अरविंद यादव,स्वाट प्रभारी प्रदीप सिंह और एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार। कोन पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि सलैयाडीह बाजार निवासीनी सफीना पुत्री अली रोशन अपने घर मे गम्भीर स्थिती में घायल अचेत पड़ी है। इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण सहित कोन एसएचओ अरविंद यादव मौके पर पहुचे और उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।
उसकी गम्भीर स्थिती को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। उक्त घटना के सम्बन्ध मे कोन मे आइपीसी की धारा 302/452 मे मुकदमा दर्ज हुआ था। घटना के सफल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा विशेष निर्देश दिये गये थे। स्वाट, एसओजी, सर्विलांस टीम व प्रभारी कोन पुलिस के साथ संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से सूचना संजाल तैयार किया गया। स्वाट, एसओजी,सर्विलांस टीम व थाना कोन पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम खरौदी झारखण्ड बार्डर से राहुल कन्नौजिया पुत्र रविन्द्र निवासी नौडिहा थाना कोन को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन व आलाकत्ल फावड़ा की बरामदगी किया गया।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने इस अज्ञात हत्या के संगीन अपराध के त्वरित व सफल अनावरण पर पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।