धारदार हथियार से हमला कर किशोरी को मारने का प्रयास,अरविंद यादव मौके पे पहुच जाच मे जुटे
कोन/सोनभद्र(आनन्द जायसवाल) धारदार हथियार से हमला कर किशोरी को मारने का प्रयास,अरविंद यादव मौके पे पहुच जाच मे जुटे।कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हर्रा मे किशोरी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला रेत कर मारने का प्रयास किया।किशोरी बुरी तरह घायल हो गइ। जिसे इलाज के लिए कोन के निजी अस्पताल लाया गया। किशोरी को जिला हास्पिटल रेफर किया गया है।आनन फानन मे मौके पे कोन एसएचओ अरविंद यादव पहुचकर जाच मे जुट गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत हर्रा के सलैयाडीह निवासी सफिना पुत्री अली रौशन अपने घर मे अकेली थी उसके माता पिता पास के गांव कुड़वा मे अपने खेत पर गये थे किशोरी को अकेला देख किसी ने लड़की पर हमला करते हुये धारदार हथियार से गला रेत कर मारने का प्रयास किया जिससे बुरी तरह घायल होकर किशोरी अचेता अवस्था में पड़ी थी जिसके चेहरे पर चोट के भी निशान है जिसे इलाज के लिये ले जाया गया है जहा उसका इलाज चल रहा है। कोन एसएचओ अरविंद यादव ने बताया कि पूरे मामले की जाच कर रहा हू। जाच करने के बाद जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।