सोनभद्र
मुहम्मद अरशद ने हेरोइन के साथ युवक को भेजा सलाखो के पीछे
अनपरा/सोनभद्र मुहम्मद अरशद ने हेरोइन के साथ युवक को भेजा सलाखो के पीछे। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के द्वारा चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत रेनुसागर चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद का चला नशे के सौदागरो पे डंडा। अनपरा एसएचओ विजय प्रताप सिंह के निर्देशन मे रेनुसागर चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद मय हमराही कांस्टेबल संगम सिंह,कांस्टेबल योगेन्द्र यादव गश्त पे निकले थे।बजरिये मुखबिर के द्वारा पता चला के अनपरा मोड़ के पास युवक हेरोइन लेकर आने वाला है। अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकड़ा जा सकता है।आनन फानन मे उक्त जगह दबिश देकर रोहन भारती उर्फ चिन्टू पुत्र शिव कुमार भारती निवासी परासी को 21 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।