सोनभद्र
सड़क दर्घटना में युवक घायल , अस्पताल में भर्ती
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्ता) बीजपुर रेणुकूट बस मार्ग पर नकटू के पास बुधवार की देर सायं सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया l बीजपुर से काम करके चेतवा अपने गांव बाइक से वापस जा रहा युवक रामेश्वर पुत्र श्याम बिहारी 31 वर्ष अचानक गाय के सामने आ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया l दुर्घटना में युवक को गंभीर चोट आई है l सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एनटीपीसी धन्वंतरी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है l