सहकारी समति के गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं की जेब काटने का आरोप, जनहित याचिका की तैयारी
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त )एनटीपीसी रिहंद के शापिंग सेंटर में संचालित कर्मचारी उपभोक्ता सहकारी समिति इंडेन गैस के कर्मचारी उपभोक्ताओं की जेब काट रहे हैं। रसोईं गैस के उपभोक्ता और समाजसेवी गोबिंद गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि गैस रिफिलिंग की डोर सप्लाई दर 681.50 है। लेकिन गैस एजेंसी के कार्यालय में बैठे कर्ताधर्ता डोर सप्लाई न करके गैस गोदाम से ही उपभोक्ताओ को गैस रिफिलिंग कराने को विवश करते चले आ रहे हैं। जब कि दरवाजे तक सप्लाई का भुगतान प्रत्येक कनेक्शन धारी से वसूल किया जाता है। आरोप है कि दरवाजे पर सप्लाई न करने से हर उपभोक्ता को 27 .60 का चूना लगाया जा रहा है। बताया गया है कि अगर एजेंसी के कर्ताधर्ता डोर सप्लाई का भुगतान ले रहे हैं तो उनको हर घर मे घरेलू गैस पहुँचना पड़ेगा अन्यथा 652.52 का ही रसीद देनी होगी । उन्हों ने बताया कि वर्षो से इस तरह का लूट मचा कर सैकड़ों उपभोक्ताओं की जेब से लाखों रुपये का लूट कर्मचारी उपभोक्ता सहकारी समिति ने की है उस धनराशि को चिन्हित कर लोगों के खाते में 27.60 की दर से वापस करना होगा वर्ना गोबिंद गुप्ता ने प्रबन्धन को चेताया है कि अगर पैसा वापस नही हुआ तो उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर इंडेन गैस एजेंसी तथा कर्मचारी उपभोक्ता सहकारी समिति रिहंद के विरुद्ध जनहित में न्याय की लड़ाई लड़ी जायेगी। इस बाबत कर्मचारी उपभोक्ता सहकारी समिति के सचिव नरसिंह यादव से जब बात की गई तो उन्हों ने बताया कि कालोनी में डोर सप्लाई होती है इस लिए सिस्टम में फीड है लेकिन बाहर के लोग जब स्वयँ अपना सिलेंडर ले जाते है तो डोर सप्लाई का पैसा काट कर लेना चाहिये। अगर ऐसा हो रहा है तो जाच कर करवाई के साथ निर्देशित किया जायेगा।