सोनभद्र
27 अक्टूबर को अनपरा मे विद्युत कैंप का आयोजन होगा
अनपरा/सोनभद्र 27 अक्टूबर को अनपरा मे विद्युत कैंप का आयोजन होगा।विद्युत विभाग का कैंप 27 अक्टूबर मंगलवार को अनपरा पंचायत भवन के पास लगेगा।बिजली विभाग के जेइ अनुज कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओ को बिल मे सुधार कराना हो,मीटर बदलवाना हो या नया कनेक्शन लेना हो या और कोइ समस्या बिजली विभाग से संबंधित हो तो आकर अपनी समस्याओ को बताये उनकी समस्याओ का निराकरण होगा।