सोनभद्र
धूं-धूं कर जल उठा रावण का पुतला, नही हुआ मेला का आयोजन
दुद्धी,सोनभद्र। कोविड 19 के कारण इस बार दुद्धी में विजयदशमी के दिन कड़े इंतजाम के बीच रावण का पुतला शाम करीब साढ़े 5 बजे धूं धूं कर जलाया गया।रावण की प्रतिमा में श्री राम की धनुष बाण से आग लगते मैदान परिसर में जय श्री राम की जयकारों से गूंज उठा।
इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई मेला का आयोजन नहीं हुआ और ना ही रामलीला मैदान में कोई दुकानें लगी। पिछली बार दुद्धी में 51 फिट के रावण के पुतले का दहन किया गया था। कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन कराने व सुरक्षा व्यवस्था के रुप में उप जिलाधिकारी रमेश कुमार व सी ओ राम आशीष यादव ,कोतवाल पंकज कुमार सिंह सहित अन्य थानों की फोर्स मौजूद रही।
इस दौरान श्री राम लीला कमेटी एवं समस्त दुर्गा पूजा समिति के लोग मौजूद रहे।