सोनभद्र
मिशन शक्ति के समापन समारोह के दौरान महिला दरोगाओ ने साइबर सम्बन्धित अपराधो व उनसे बचाव के बारे मे बताया
सोनभद्र (राम आशीष यादव) मिशन शक्ति के समापन समारोह के दौरान महिला दरोगाओ ने साइबर सम्बन्धित अपराधो व उनसे बचाव के बारे मे बताया। जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में श्रीमान् जिलाधिकारी सोनभद्र की अध्यक्षता में महिला जागरुकता एवं सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति के समापन समारोह के दौरान महिला थानाध्यक्ष संतू सरोज,उ.नि सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विंलांस सेल तथा उ.नि. शिवानी मिश्रा थाना राबर्ट्सगंज द्वारा महिलाओं को साइबर सम्बन्धित अपराधों व उनसे बचाव के बारे में विस्तृत रुप से बताते हुये शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बताया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय,अपर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।