दुधहिया मंदिर एवं शांतिनगर धूमधाम से देवी जागरण का आयोजन
बीजपुर् ( विनोद गुप्त ) अति प्राचीन स्थल मां दुधहिया देवी के मंदिर प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां आदिशक्ति दुर्गा के पूजा पंडाल में रामनवमी के उपलक्ष में मां दुधहिया जन सेवा ट्रस्ट व श्री श्री नव दुर्गा पूजा समिति पुनर्वास 1ए और शांतिनगर के द्वारा कोविड-19 का दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक नियमो का पालन करते हुए हवन पूजन एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया ।
*इस दौरान पूजा समिति के द्वारा भक्ति संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया।
प्रसिद्ध कलाकारों ने अपने भक्ति गीतों पर भक्तजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया*।
*श्री श्री नव दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ ही आस-पास के व्यवसायियों, सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों ने भंडारे को सफल बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।मां दुधहिया जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्याण दास व पुजारी विश्राम सागर ने कन्याओं का विधि विधान से पूजन कर भंडारे का शुभारंभ करवाया। बीजपुर, डोडहर, शांति नगर व आसपास से आए हुए श्रद्धालुओं ने महां प्रसाद ग्रहण किया। श्री श्री नव दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पाल व संरक्षक शिवधारी गुप्ता ने प्रांगण में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया और सहयोग करने वाले समस्त भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया*।
*इस अवसर पर राम अशोक गुप्ता, देवदास, कमलेश गुप्ता,अनुप, संतोष कुमार गुप्ता, विश्राम सागर गुप्ता, अनिल गुप्ता, रमेश,मनिष ,रामधनी गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, राम जी, आनंद,राम मिलन के साथ श्री श्री नव दुर्गा पूजा समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे*।