कुएं में गिरने से एक युवक की मौत
म्योरपुर/सोनभद्र( विकास अग्रहरी) शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र म्योरपुर के पड़री ग्राम पंचायत के कमरीडाड़ टोले में कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार कमरीडाड़ निवासी रामभवन 30 वर्ष पुत्र रामकिशून शनिवार की सुबह करीब छ: बजे अपने घर से पांच सौ मीटर दूर पुराने घर स्थित कुएं से पानी भरने गया था।जहा पानी भरते समय पैर फिसल गया जिससे उक्त युवक गहरे कुएं में गिर गया। काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजनों ने युवक की खोजबीन शुरू की तो युवक का गमछा कुएं में उतराया हुआ मिला।परिजनों ने आनन फानन में कुएं से युवक को निकालकर सीएचसी म्योरपुर मे दिखाया जहा उपस्थित चिकित्सक डा शिशिर श्रीवास्तव ने मृत लाया घोषित कर दिया। स्वास्थयकर्मियो ने मेमो के माध्यम से पुलिस को सुचना दी। सूचना मिलते ही म्योरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पंचनामे के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।वही घटना के बाद युवक के परिजनों के घर में कोहराम मच गया।