शष्ठी बोधन के साथ हिण्डाल्को में दुर्गापूजनोत्सव का शुभारंभ
रेणुकूट(सोनभद्र)
जी.के.मदान
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर हिण्डाल्को में मिताली क्लब द्वारा शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का पूजन महोत्सव हिण्डाल्को प्रबन्धन के सहयोग से पूरे भक्तिभाव से आयोजित किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा दिये दिये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुर्गापूजा कमेटी का कुछ सदस्यों की मौजूदगी में मां दुर्गा की प्रतिमा का आनावरण किया गया। हिण्डाल्को के मुखिया सतीश एन. जाजू ने पत्नी सारिका जाजू के साथ श्रद्धाभाव से मां दुर्गा की आरती व पूजन करके दुर्गोत्सव का शुभारंभ किया। जिसे यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन दिखाया गया।
यूट्यूब के माध्यम से अपने संबोधन में सतीश जाजू ने रेणुकूटवासियों एवं हिण्डाल्को परिवार को दुर्गापूजा, नवरात्रि एवं दशहरा की शुभकामनायें दी तथा जनमानस हेतु मंगल कामना की और संस्थान की प्रगति एवं देश में शांति व समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर मिताली परिवार के बच्चों ने घर पर रह कर ही बहुत ही आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे यूट्यूब पर ऑनलाइन दिखाया गया। प्रारम्भ में मिताली क्लब के अध्यक्ष तापस चौधरी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए दुर्गा पूजन के महत्व पर प्रकाश डाला। दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव पोल्टू चट्टोपाध्याय ने पांच दिनों तक चलने वाले पूजनोत्सव के विभिन्न आयोजनों के बारे में जानकारी दी। अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।