सोनभद्र

अयोध्या में श्रीराम का भव्य राज्याभिषेक देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

सीता जी की विदाई देख भाव-विभोर हुए दर्शक

रेणुकूट(सोनभद्र)
जी.के.मदान
श्री रामलीला मंचन के चतुर्थ दिवस का शुभारम्भ श्री गणेश पूजन व श्री राम आरती से हुआ। मुख्य अतिथि आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डेफिनी अंगर, आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह चौहान, हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट द्वितीय की प्रधानाध्यापिका ऋतु भारद्वाज के कर कमलों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रामलीला के अध्यक्ष श्री पी. के. उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष श्री वी. एन. झा, रामलीला के पदाधिकारी व वरिष्ठ कलाकार उपस्थित रहे।
बता दें कि रामलीला मंचन के चौथे दिन स्टेज पर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया तथा श्री रामलीला का मंचन यू-ट्यूब के माध्यम से प्रसारित किया गया, जिसमें राजा दशरथ द्वारा चारों पुत्रों की बारात लेकर जनकपुर जाना, बारात का भव्य स्वागत, धूमधाम से राम-सीता लक्ष्मण-उर्मिला, भरत-मांडवी तथा शत्रुघ्न-श्रुतकीर्ति विवाह तथा चारों बहनों की विदाई आदि मुख्य दृश्य थे। इसके अलावा राम राज्याभिषेक की घोषणा। वहीं एक सीन में अयोध्या में राज्याभिषेक की खुशियां का उत्सव मनाया जा रहा होता है जिसे देखकर मंथरा जलन महसूस करती है। उसी समय नारद जी प्रकट होकर मंथरा को इस बात के लिए उकसाते हैं कि वह कैकयी को राजा दशरथ से दो वर मांगने हेतु प्रेरित करे। पहला भरत के लिए अयोध्या का राज्य तथा दूसरा राम के लिए वनवास।
बता दें कि हिण्डाल्को रामलीला परिषद के यूट्यूब चैनल के माध्यम से जनता रामलीला का उत्साहपूर्व आनंद उठा रही है। अभी तक इसे साढ़े तीन हजार से अधिक दर्शक सब्सक्राइब कर चुके हैं जिसमें अब तक रामलीला के कई वीडियो अपलोड किये गए हैं। आप भी प्रतिदिन घर पर बैठकर लोग रामलीला मंचन का आनंद ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App