जनप्रतिनिधियों ने 180 शिक्षकों को किया नियुक्ति पत्र वितरित
69000 पदों की रिक्तियों के सापेक्ष प्रथम चरण में 31277 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 180 चयनित
जिपं अध्यक्ष, सांसद व विधायकों ने बांटा नियुक्ति पत्र
सोनभद्र,( विकास द्विवेदी)।
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 पदों की रिक्तियों के सापेक्ष प्रथम चरण में 31277 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 180 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल चुर्क मे नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद पकौड़ी लाल कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, घोरावल विधायक डॉक्टर अनिल कुमार मौर्या, दुद्धी विधायक हरिराम चेरो, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व अपना दल जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने प्रमाण पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव मौजूद रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह, रमाकांत राम, एसपी सहाय, उदय चंद्र राय, संजय कुमार, अमित दुबे आदि मौजूद रहे।