सोनभद्र
बिग ब्रेकिंग- नेशनल हाइवे 39 अमवार मोड़ पर शव रखकर किया जाम, वाहनों की लगी लम्बी कतार
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्थानीय कस्बे के अमवार मोड़ पर आज शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे शव रखकर सड़क को जाम कर मुवावजे की मांग कर रहे है। बीते दिन गुरुवार की देर शाम सड़क हादसे में एक युवक मिनी ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई थी।
जिसके शव को आज पोस्टमार्टम किया गया था। जिसे परिजनों ने शव को घर नही ले जाकर अमवार तिराहे पर रखकर नेशनल हाइवे 39 मार्ग को जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है। प्रशासन परिजनों को मानने में जुटी हुई है।